Notices

Sep 23 2023

इंटरमीडिएट पंजीयन प्रपत्र सूचना

इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 के सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 22/09/2023 से 30/09/2023 तक पंजीयन प्रपत्र महाविद्यालय के द्वारा लिया जायेगा I छात्र पंजीयन प्रपत्र से पहले Registration फार्म (कुल 4 पेज) महाविद्याल लय के वेबसाइट के नोटिस में लगे अपने संकाय का PDF में से OFSS Reference No / Name से सर्च कर प्रिंट ( 1 पेज ) कर लें एवं Annex-II ( 3 पेज ) भी प्रिंट कर लें । भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद एवं पंजीयन प्रपत्र के साथ संबंधित कागजात संलग्न कर महाविद्यालय के काउंटर पर जमा करें । भुगतान की रसीद एवं पंजीयन प्रपत्र जमा नहीं करने पर आपका पंजीयन मान्य नहीं होगा ।


छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात नामांकन प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :


1. ऑनलाइन पंजीयन शुल्क की छायाप्रति ।


2. पंजीयन प्रपत्र ।


3. 10वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।


4. आधार कार्ड की छायाप्रति ।


5. एक पासपोर्ट साईज फोटो ।


6. Migration Certificate की मूल प्रति (Other Board के लिए) ।

Jul 24 2023

Notice-Part- 2 Exam

तृवर्षीय स्नातक द्वितीय खण्ड , सत्र 2019-22 के छात्रों को सूचित किया जाता है कि वें अपना प्रवेश पत्र दिनांक 25/07/2022 से महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं । छात्र महाविद्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त करने के समय अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से साथ लावें । प्रवेश पत्र पर फोटो चिपका कर अपना सिग्नेचर कर विभागाध्यक्ष से अभिप्रमाणित करा लगें ।


नोट: फोटो नहीं होने पर प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा

Jul 03 2023

इंटरमीडिएट नामांकन सूचना

महाविद्यालय का वेबसाइट स्नातक 05.04.2023 को 04:00 एवं इंटरमीडिएट नामांकन के लिए 09.07.2023 को 3:00 बजे तक ही खुला रहेगा |

Jun 26 2023

स्नातक नामांकन सूचना

स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकन लेने वाले छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 26/06/2023 से 01/07/2023 तक नामांकन महाविद्यालय के द्वारा लिया जाएगा ।
छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात नामांकन प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :
1. ऑनलाइन नामांकन प्रपत्र एवं नामांकन शुल्क की छायाप्रति I
2. 10वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
3. 12वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
4. 12वीं का CLC की मूलप्रति ।
5. UMIS, BRABU, Muz.- Application Form की छायाप्रति ।
6. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
7. एक पासपोर्ट साईज फोटो

प्राचार्य

Aug 16 2022

स्नातक नामांकन सूचना

स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन लेने वाले छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 16/08/2022 से 01/09/2022 तक नामांकन एवं पंजीयन महाविद्यालय के द्वारा लिया जायेगा I

नोट: इंटरमिडीएट अन्य बोर्ड पास (बिहार बोर्ड ड के अतिरिक्त) छात्र को Migration Fee 150 रुपया ज्यादा लगेगा I
छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात नामांकन प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :
1. ऑनलाइन नामांकन प्रपत्र एवं नामांकन शुल्क की छायाप्रति I
2. 10वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
3. 12वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
4. 12वीं का CLC की मूलप्रति ।
5. UMIS, BRABU, Muz.- Application Form की छायाप्रति ।
6. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
7. एक पासपोर्ट साईज फोटो

Jul 29 2022

Dummy Registration Card

इंटरमीडिएट कला एवं विज्ञान सत्र 2021-23 के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि उनका Dummy Registration Card website पर उपलोड कर किया गया है I जिन छात्रों के Dummy Registration Card में कोई त्रुटी हो तो उसे सुधार कर साक्ष्य क के साथ महाविद्यालय में दिन न नांक - 03/08/2022 तक जमा कर देंगेI

प्राचार्य

Jun 08 2022

UG Exam Notice

तृवर्षीय स्नातक द्वितीय खण्ड , सत्र 2019-22 के छात्रों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा प्रपत्र दिनांक 08/06/2022 से 15/06/2022 तक महाविद्यालय में स्वीकार किया जायेगा । छात्र महाविद्यालय से परीक्षा प्रपत्र प्राप्त करने के बाद द उसे अच्छी तरह से जाँच कर लें एवं फोटो चिपका कर हस्ताक्षर कर लें . तत्पश्चात एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे एवं दूसरी प्रति महाविद्यालय में जमा करने से पहले छात्र नामांकन एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद नामांकन एवं परीक्षा शुल्क की प्राप्ति रसीद की एक प्रति, परीक्षा प्रपत्र, स्नातक प्रथम खण्ड का अंक प्रमाण पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन प्रपत्र की एक प्रति के साथ महाविद्यालय में दिनांक 15/06/2022 तक आवश्य जमा करेंगे